अंडमान-निकोबार समूह से बीजेपी कैंडिडेट विष्णु पद रे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने अंडमान द्वीप समूह के कोको द्वीप को म्यांमार को गिफ्ट में दिया था. मगर, क्या वाकई ऐसा हुआ था? इसकी अलग-अलग थ्योरी मिलती हैं. इसके मुताबिक, कोको द्वीप समूह को ब्रिटिशर्स ने म्यांमार (तब बर्मा) को सौंप दिया.