आप बड़े-बड़े पार्लरों में गए होंगे, एक से एक ब्यूटी एक्सपर्ट्स से मिले होंगे लेकिन क्या कभी आपने ब्यूटी एक्सपर्ट बिल्ली को देखा है? सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक बिल्ली पार्लर में आईब्रोज थ्रेडिंग का मुआयना करती दिखाई दे रही है. दरअसल वो बिल्ली उसी महिला की है जो पार्लर सर्विसेज लेने आयी है और उसकी बिल्ली काम का अच्छे से जायजा भी ले रही है. चेयर पर बैठी अपनी मालकिन का आईब्रोज का मुआयना करती ये बिल्ली उसके ऊपर ही चढ़ी है. पूरे वक्त ये बिल्ली अपने मालकिन के साथ वहीं रही और उनके सर्विसेज का जायजा लेती रही. देखें ये मजेदार वीडियो.