Apple पर एक मुकदमा दर्ज कराया और गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि Apple के Ocean, Nike Sport बैंड में हाई लेवल के परफ्लुओरोएल्काइल और पॉलीफ्लुओरोएल्काइल पदार्थ (PFAS) होते हैं. इन केमिकल को फॉरएवर केमिकल्स के रूप में जाना जाता है और इसकी वजह से कई हेल्थ संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें कैंसर तक शामिल है.