Apple Watch को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया है कि कंपनी दोनों वॉच में कैमरा देने की प्लानिंग कर रही है. रिपोर्ट्स में बताया है कि स्टैंडर्ड Apple Watch में डिस्प्ले के अंदर और Ultra वेरिएंट में बटन्स के किनारों पर कैमरा दिया जा सकता है. ये कैमरा लेंस Apple Intelligence के साथ काम करेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.