स्विट्जरलैंड और ग्रीस के पुरातत्वविदों ने ग्रीक देवी आर्टेमिस का प्राचीन मंदिर खोज निकाला है. यह मंदिर सातवीं सदी का बताया जा रहा है. इसमें कई मूर्तियां, बर्तन आदि निकले हैं. देवी आर्टेमिस ग्रीस में शिकार और चंद्रमा की देवी मानी जाती हैं. देखें वीडियो.