आर्कटिक महासागर से पहला आइस फ्री डे साल 2027 में होने की आशंका जताई जा रही है. यह स्टडी हाल ही में सामने आई है. आर्कटिक की बर्फ अप्रत्याशित दर से पिघल रही है. हर दस साल में 12 फीसदी की दर से.वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले तीन साल में इस इलाके से बर्फ लगभग खत्म हो जाएगी.