पंजाब पुलिस के डीएसपी दलबीर सिंह देओल का स्पोर्ट्स और पुलिस का करियर जितना शानदार था, उनकी मौत भी उतनी ही दर्दनाक और रहस्यमयी हुई. जब दलबीर सिंह देओल की लाश नए साल के पहले रोज यानी 31 दिसंबर 2023 और पहली जनवरी 2024 की दरम्यानी रात जालंधर के बस्ती बाबा खेल नहर के पास मिली, तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.