भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम ने शुक्रवार को धार की भोजशाला का वैज्ञानिक सर्वे शुरू किया. भोजशाला का विवाद दशकों पुराना है. हिंदू इसे राजा भोज के काल का सरस्वती मंदिर मानते हैं जबकि मुस्लिम पक्ष कमाल मौलाना मस्जिद का दावा करता है.