विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है. इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स ने काम किया है. फिल्म को हजारों-लाखों लोग देखने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्स की खूब कमाई हो रही है. तो वहीं स्टार्स के काम को भी सराहा जा रहा है.