वेडिंग एनिवर्सरी की खुशी में एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने पति केएल राहुल के साथ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. दरअसल अथिया और केएल राहुल की शादी को दो साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने 23 जनवरी 2023 को प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. ऐसे में एक तस्वीर में कपल को एक दूसरे को गले लगाते देखा जा सकता है. तो वहीं दूसरी में दोनों के हाथ नजर आ रहे हैं. दोनों अग्नि कुंड में कुछ डाल रहे हैं. अथिया शेट्टी ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- मेरे फॉरएवर को दो साल मुबारक. दोनों की फोटोज वायरल हो गई हैं. नवंबर 2024 में अथिया शेट्टी और केएल राहुल ऐलान किया था कि वो जल्द पेरेंट्स बनने वाले हैं.