जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 से बाहर हो गए हैं. नीरज चोपड़ा चोटिल हैं, इसलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है. 24 साल के नीरज चोपड़ा ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था, उनसे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी इतिहास रचने की उम्मीदें थीं. लेकिन अब वह इसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.