ATM Transaction Limit: New Year 2022 में एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा होने जा रहा है. Reserve Bank of India (RBI) ने सभी बैंकों को 1st January 2022 से ATM Transactions के charges बढ़ाने की अनुमति दे दी है. अब आपके ATM पर जितने फ्री ट्रांजेक्शन free transactions की सुविधा दी गई है, उससे अधिक इस्तेमाल करने पर पहले की तुलना में bank को अधिक पैसे देने होंगे. RBI Notification के अनुसार, free transactions की monthly limit के बाद bank customers को अब अधिक पैसे देने होंगे. अभी यह हर transaction पर 20 रुपये की दर से वसूला जाता है. 1st January 2022 से यह बढ़कर प्रति transaction 21 रुपये हो जाएगा. यह financial और non-financial दोनों तरह के transaction पर लागू होगा.