बांग्लादेश के नागरिक न सिर्फ भारत में घुसपैठ कर रहे हैं, बल्कि यहां के मतदाता बन चुनावों में वोट भी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है. यहां से एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड) ने चार बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. सभी चोरी-छिपे भारत में रह रहे थे और यहां का फर्जी डॉक्यूमेंट भी बनवा रखा था.