भारत की स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (Strategic Forces Command) के पास एक ऐसी मिसाइल है जिसकी खासियत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। इसका नाम है अग्नि-प्राइम मिसाइल (Agni Prime Missile)। ये एक मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) है। इसे अग्नि-पी (Agni-P Missile) के नाम से भी बुलाते हैं। जानिए इस खतरनाक मिसाइल की खासियत.