अवनीत बीती रात वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की स्क्रिनिंग में इतने बोल्ड अवतार में पहुंचीं कि हर किसी की नज़र उनपर अटक गईं. इवेंट में अवनीत ग्रीन कलर की बॉडीकॉन बैकलेस ड्रेस में दिखाई दीं....अवनीत का लुक उनके फैंस को तो बेहद पसंद आ रहा है, लेकिन कई यूज़र्स अवनीत के बोल्ड अवतार से ख़फा भी हो रहे हैं.