दुनियाभर में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह चर्चा में है. राम मंदिर फूलों और विशेष रोशनी से सजा है. पूरा शहर धार्मिक उत्साह से सराबोर है. जगह-जगह रामलीलाएं, भागवत कथाएं, भजन संध्याएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे हैं. सरयू नदी के तट सजे हैं. इस मौके पर जानें, राम मंदिर की 5 खास बातें.