अयोध्या चर्चा में है. कारण है राम मंदिर. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं. इस बीच, राम मंदिर पर लगाए जाने वाले ध्वज की चर्चा है. ध्वज पर सूर्य के साथ कोविदार वृक्ष बना होगा. लेकिन, कोविदार क्यों खास? दरअसल, कोविदार अयोध्या का राजवृक्ष था, जिसका जिक्र वाल्मीकि पुराण में भी है