ISRO ने 16 दिसंबर 2023 को अयोध्या और राम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीर ली. जिसे देख कर यह लग सकता है कि प्राण प्रतिष्ठा तक ये काम कैसे पूरा हुआ होगा. मंदिर के कई जरूरी हिस्से बनने बाकी थे. लेकिन पांच हफ्तों बाद जब प्राण प्रतिष्ठा हुई तब मंदिर का अलौकिक रूप देखने लायक था.