कौशांबी से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह (Lajar Masih) ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. लाजर मसीह ने बताया कि सर्विलांस से बचने के लिए वह बिना सिम का फोन रखता था. जब कभी उसे पुर्तगाल और पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर से बात करनी होती तो वह किसी से वाईफाई मांग कर इंटरनेट यूज कर लेता था.