हरियाणा में बजरंग दल कार्यकर्ता मोनू मानेसर फिर चर्चा में है. हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को उसे नूंह में सांप्रदायिक नफरत भड़काने का आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके बाद उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मोनू पर भरतपुर निवासी नासिर-जुनैद की हत्या का आरोप है. इस मामले में गोपालगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. गहलोत सरकार ने दावा किया था कि मोनू की गिरफ्तारी में खट्टर सरकार सहयोग नहीं कर रही है.