संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद साक्षी मलिक ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था. शुक्रवार को पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाने का फैसला किया. दरअसल, संजय सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई रेसलर नाराज हैं. ये रेसलर्स लंबे समय से बृज भूषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.