बालिका वधू फेम अविका गौर शोबिज़ का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. हाल में एक्ट्रेस ने नाइनटीन ट्वेंटी, हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया है..अविका कहती हैं कि मैं सोशल मीडिया पर काफी चीज़ें पोस्ट करती हूं....पर कभी मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं किया गया है.