आजाद बलूचिस्तान के सपने को साकार करने के लिए डॉ नायला कादरी बलोच ने निर्वासित बलोच सरकार की स्थापना की है. वे स्वयं निर्वासित बलोच सरकार की प्रधानमंत्री हैं. जिसकी स्थापना 21 मार्च 2022 को कहीं यूरोप में हुई थी,सुरक्षा कारणों से इसका सटीक स्थान सार्वजनिक नहीं किया गया है.