किसी ने साड़ी लूटी तो किसी ने सोफा, किसी ने मुर्गा लूटा तो किसी ने बकरा. टीवी और AC तक लूटकर अपने घर ले गए लोग. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री के घर पर ऐसी लूट मची कि जिसे जो नजर आया लूटकर ले गया.