कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अज़ीम का क़त्ल करने के बाद उनकी लाश के टुकड़े करने वाले क़ातिलों ने पूछताछ में ये बताया था कि उन्होंने सांसद की लाश के टुकड़े टॉयलेट में फ्लश कर दिए थे. अब बस डीएनए रिपोर्ट का इंतज़ार है, ताकि ये पता चल सके कि ये वही टुकड़े हैं या किसी और के?