टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट और एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता की प्रेम कहानी कौन नहीं जानता. दोनों का प्यार परवान चढ़ते हम सबने देखा था. लेकिन ये नहीं सोचा था कि कभी दोनों अलग भी होंगे. बरखा और इंद्रनील की जोड़ी पर्दे पर हिट होने के साथ-साथ असल जिंदगी में भी हिट थी. हालांकि 15 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है.