उत्तर प्रदेश की बस्ती पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति कुर्क कर दी है. नौतनवा स्थित अमरमणि त्रिपाठी के घर को सील कर दिया गया है. बस्ती की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर ये कार्रवाई की गई. दरअसल बस्ती की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट व्यापारी के अपहरण मामले में अमरमणि त्रिपाठी को फरार घोषित कर चुकी थी. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था.