जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम को इन दिनों पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज राजधानी हरारे में खेली जाएगी. यहां हरारे समेत कई इलाकों में तीन हफ्तों से पानी सप्लाई नहीं किया गया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को पानी की बर्बादी नहीं करने की हिदायत दी है.