वैसे तो हर दुल्हन को अपने होने वाले पति से बहुत सी उम्मीदें होती हैं. लेकिन उन उम्मीदों को शादी की शर्तें बना दिया जाये तो क्या होगा? और दुल्हन जब अपनी शर्तों पर एग्रीमेंट बना ले तो? ऐसा आपने कभी सुना या देखा नहीं होगा. इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन शादी से पहले एग्रीमेंट कर रही है. एग्रीमेंट की शर्तें तो बहुत ही मजेदार हैं, जैसे - दिन में तीन बार आई लव यू बोलना, किसी वेब सीरीज का स्पॉइलर ना देना और रोज करियोके नाइट्स करना आदि. वीडियो में दुल्हन अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखी तमाम शर्तें पढ़ रही है. देखें ये वीडियो.