चीन के बीजिंग में इन दिनों विंटर ओलंपिक चल रहे हैं. ओलंपिक का क्रेज लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. उद्घाटन समारोह के साथ ही बीजिंग शीतकालीन और ग्रीष्म दोनों खेलों की मेजबानी करने वाला दुनिया पहला शहर बन गया. महामारी के दौर में टोक्यो (ग्रीष्मकालीन ओलंपिक) के बाद पिछले छह महीने में यह दूसरा ओलंपिक है. आधिकारिक समारोह से पहले, नर्तकियों ने विभिन्न प्रकार के रंगीन सफेद स्नोसूट में मनोरंजन किया. इस दौरान लोगों ने खेलों के शुभंकर बिंग ड्वेन ड्वेन (पांडा) के साथ मस्ती की. इसी को लेकर एक शख्स ने बिंग ड्वेन ड्वेन का हेयरकट करवाया. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. देखें वायरल वीडियो.