'भागम भाग' सीक्वल की खबर से फैन्स काफी खुश थे कि उन्हें गोविंदा, परेश और अक्षय की तिकड़ी को फिर से साथ देखने का मौका मिलेगा. मगर अब गोविंदा ने कहा है कि उन्हें अभी तक 'भागम भाग' सीक्वल के लिए अप्रोच ही नहीं किया गया.