Maine Pyar Kiya से लाइमलाइट में आईं Bhagyashree ने सुपरहिट फिल्म देने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. हाउसवाइफ बनकर वो पति और बच्चों को संभालती थीं. सालों तक वो शोबिज से दूर रहीं. इस दौरान उनकी लाइफ में वो पल भी आया, जब वो खुद को नापंसद करने लगी थीं.