Bharat Bond ETF Third Tranche लॉन्च कर दिया गया है. Bharat Bond ETF का new fund offer यानि NFO निवेश के लिए 3 december 2021 से खुल गया है और यह 9 december 2021 को बंद होगा. Government of India का bond होने की वजह से Bharat Bond ETF एक safe investment है, इसमें अच्छा return भी मिल सकता है और इसके द्वारा आप राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका भी निभा सकते हैं, क्योंकि इससे जुटाया पैसा सरकारी कंपनियों यानि PSU के बॉन्ड में लगेगा, यानि एक तरह से उन्हें कर्ज के रूप में दिया जाएगा. Bharat Bond ETF के इस new fund offer का base size 1,000 crores रुपये का होगा. हालांकि इसके साथ एक open greenshoe option भी है, जिसका size करीब 4,000 crores रुपये होगा.