कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही गुडन्यूज देने वाली हैं. दरअसल, भारती पति हर्ष के साथ मिलकर खुद का व्लॉग बनाती हैं. यूट्यूब पर हाल ही में इन्होंने झलक दिखाई थी कि आखिर इनका दुबई वेकेशन कैसा रहा. इस व्लॉग में भारती और हर्ष ने ये भी बताया कि दोनों दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं. क्योंकि बेटा लक्ष्य बड़ा हो रहा है. लेकिन दोनों को एक डर भी सता रहा है.