भिवानी पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) टीम ने एक ऐसे भैंस चोर गिरोह के सरग़ना को क़ाबू किया है, जो हरियाणा के ज़िलों में सालों से सक्रिय था. आरोपी सरग़ना यूपी के बुलंदशहर का है, जो भैंस चोरी के दौरान पुलिस से भी भिड़ चुका है