कुंभ में साध्वी के भेष में वायरल हुईं भोपाल की हर्षा रिछारिया (harsha richhariya) को लेकर उनके परिवार ने बड़ा खुलासा किया है. हर्षा के पिता दिनेश रिछारिया ने बताया कि बेटी की शादी के लिए दो लड़कों को देखा गया है. जल्द ही रिश्ता फाइनल किया जाएगा. अध्यात्म की ओर झुकाव रखने वाली हर्षा के माता-पिता भोपाल में रहते हैं. पिता नौकरी छोड़ चुके हैं, मां बुटीक चलाती हैं.