अंबानी परिवार के गणपति उत्सव में पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान भी शाही अंदाज में स्पॉट की गईं. करीना कपूर के लुक की चर्चा जोरों पर रही. करीना का फैशन गेम तब बिगड़ गया, जब भूमि पेडनेकर लगभग उनके जैसा सूट पहनकर एंटीलिया पहुंच गईं.