हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गढ़ी सांपला विधानसभा सीट से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. हलफनामा देते हुए उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा पेश किया है. पूर्व सीएम के पास 1850 किलो सोना और 25 किलो चांदी है. पूर्व सीएम और उनकी पत्नी के पास कुल 26.48 करोड़ रुपये की संपत्ति है.