एल्विश पर आरोप था कि वो रेव पार्टियों में सांप और सापों के जहर की सप्लाई करते हैं. पुलिस संग पूछताछ में एल्विश ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. अब पहली रात को लेकर चर्चा हो रही है, वीडियो में जानें कैसे कटी जेल की 4 दिवारी में एल्विश यादव की रात?