करीब दो साल पहले एयर कनाडा का एक कार्गो प्लेन टोरंटो हवाई अड्डे पर उतरा था. जिसमें स्विजरलैंड की एक मेटल रिफाइनिंग कंपनी की 6 हजार 600 सोने की ईंटें और 1.9 मिलियन कैनेडियन डॉलर की करेंसी भरी हुई थी. ये पूरा कंसाइनमेंट करीब 132 करोड़ रुपये का था, जिसे वेयर हाउस से एक ट्रक के जरिए चोरी किया गया था. इस मामले के तार अब पंजाब के मोहाली से जुड़ रहे हैं.