बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने जेडीयू और गठबंधन में सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधा है. एक कार्यक्रम के दौरान ठाकुर ने कहा कि 'लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए सभी पार्टियों ने जोर लगा दिया था, आरजेडी तो प्रतिद्वंदी थी लेकिन हमें पता ही नहीं चला कि जेडीयू और बीजेपी हमारे आगे थी या पीछे'. 'इस चुनाव में मुझे जीत बीजेपी या जेडीयू की वजह से नहीं बल्कि अपने 20 साल से किए गए व्यक्तिगत काम और व्यक्तिगत रिश्तों के कारण मिली है'.