केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि यदि एनडीए में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की वापसी को लेकर प्रस्ताव आया तो विचार करेंगे. इसके बाद बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई. क्योंकि, अब तक शाह और बीजेपी नेताओं द्वारा कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए के दरवाजे बंद हो चुके है. अब RJD और JDU के गठबंधन टूटने की चर्चा बढ़ गई है.