बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद जेडीयू के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी... जेडीयू ने लवली आनंद को शिवहर सीट से प्रत्याशी बनाया है... दरअसल लवली आनंद ने कुछ दिनों पहले ही आरजेडी छोड़कर जेडीयू का दामन थामा है...इसके बाद से उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं... लवली आनंद पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी हैं... उन्होंने 1994 में वैशाली लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी किशोरी सिन्हा को हरा कर अपने सियासी जीवन की शुरुआत की थी...