प्रशांत किशोर ने औपचारिक रूप से अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. प्रशांत किशोर ने 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर अपनी पार्टी लॉन्च करने का ऐलान किया है. पटना में जन सुराज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पीके ने कहा कि 'करीब एक करोड़ सदस्य 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को मौके पर जन सुराज की नींव रखेंगे, पहले दिन 1.50 लाख लोगों को पदाधिकारी नामित करने के साथ शुरुआत होगी'.