बिहार के हाजीपुर में महनार थाना क्षेत्र के चकमगोला में रहने वाले एक परिवार में जमीन के एक टुकड़े को लेकर झगड़ा था. गुरुवार शाम 70 साल के रिटायर्ड फौजी दिनेश सिंह और पोते विक्रम सिंह के बीच इस जमीन को लेकर झगड़ा हुआ. शुक्रवार सुबह फिर विवाद हुआ, तो पूर्व फौजी ने पोते विक्रम की गोली मार हत्या कर दी.