बिहार में अब पुलिस के बाद भीड़ ने एसएसबी के जवानों को निशाना बनाया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को अपराधियों को गिरफ्तार करने पहुंची एसएसबी के जवानों को असामाजित तत्वों की भीड़ ने घेर लिया. काफी मशक्त के बाद सभी जवानों को छुड़ाया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.