50 साल के एलन एक अमेरिकन एंटरप्रेन्योर हैं. उनका जन्म 28 जून 1971 को साउथ अफ्रिका के प्रीटोरिया में हुआ था. वे PAY PAL, SpaceX और ZIP2 के संस्थापक हैं और एलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी के सीईओ हैं. उनके पिता अफ्रिकन थे और मां कनाडा से थीं. 12 साल की उम्र में उन्होंने वीडियो गेम बनाया था. इसे उन्होंने एक कम्प्यूटर मैग्जीन को बेच दिया. गेम का नाम ब्लास्टर था. 1988 में वे अमेरिका शिफ्ट हो गए. मस्क ने 1997 में पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया.