अब इस बात को स्वीकार किया जा चुका है कि पक्षी डायनासोर के वंशज हैं, लेकिन एक अजीब जानवर का जीवाश्म वैज्ञानिकों के सामने किसी पहेली से कम नहीं हैं. यह अजीब जीवाश्म किसी पक्षी की तरह दिखने वाले जानवर का है, लेकिन इसकी खोपड़ी एक डायनासोर की है.