बीजेपी नेता दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर कहा कि वे खुद को कभी गोवा की बेटी बताती हैं तो कभी त्रिपुरा की बेटी. वे ये बताएं कि उनके असली पिता कौन हैं. किसी की भी बेटी होना ठीक नहीं है. इस पर बीजेपी ने उन्हें असंसदीय शब्द के इस्तेमाल को लेकर नोटिस दिया. दरअसल, कुछ खास तरह के शब्द या बातें संसद की बोलचाल में उपयोग नहीं होतीं. और न लीडर ऐसी बातें पब्लिक फोरम में बोल सकते हैं.