सना का कत्ल हुए करीब 21 दिनों का वक्त गुजर चुका है और इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज हुए करीब 19 दिन गुजर चुके हैं, जबकि इस मामले के मुख्य आरोपी अमित साहू उर्फ पप्पू साहू की गिरफ्तारी को करीब 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बावजूद इन सबके सना की लाश का कुछ अता पता नहीं है.